Connect with us

Personal loan

IIFL Gold Loan: गोल्ड पर लोन कैसे लें

Published

on

IIFL Gold Loan: आज के समय में लोन लेने के लिए गोल्ड लोन को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि गोल्ड लोन अन्य लोन की तुलना में कम ब्याज दर पर मिल जाता है। यहां पर गोल्ड लोन लेने के लिए अच्छा सिविल स्कोर होना जरुरी नही है क्योंकि गोल्ड लोन लेने के लिए सुरक्षा के रुप में अपना सोना गिरवी रखना पङता है।

आप किसी भी बैंक से गोल्ड लोन लेकर अपनी आवश्यकताओ को पूरा कर सकते है। गोल्ड लोन लेने के समय इस बात का ध्यान रखे कि आप किसी अनियमित संस्था से गोल्ड लोन न लेकर नियमित व विश्वसनीय संस्था से ही लोन लें। जैसे कि IIFL Gold Loan, Mothoot Fincorp.

अगर आपको पैसे की जरुरत है तो आप अपने गोल्ड को गिरवी रखकर आईआईएफएल गोल्ड लोन ले सकते है। आज हम इस लेख में जानने वाले है कि गोल्ड लोन क्या होता है?, आईआईएफएल गोल्ड लोन कैसे ले, ब्याज दर आदि। अत: “IIFL Gold Loan : गोल्ड पर लोन कैसे लें” के बारें में जानने के लिए लेख को पूरा जरुर पढ़े।

हाइलाइट:

  • ब्याज दर – 11.88% से 27% (8 मार्च 2024 के अनुसार)
  • प्रोसेसिंग फीस – गोल्ड लोन स्कीम पर निर्भर है
  • भुगतान का समय – 3 महीने से लेकर 24 महीनो तक
  • लोन राशि – 3 हजार से शुरू (गोल्ड की शुद्धता और मात्रा पर निर्भर)
  • LTV  Ratio – गिरवी सोने के मूल्य का 75% तक

गोल्ड लोन क्या होता है?

गोल्ड लोन होम लोन की तरह ही एक प्रकार का लोन है। इसके लिए आपको अपना सोना गोल्ड लोन देने वाली बैंक के पास गिरवी रखना होता है। इसके बाद लैंडर्स (गोल्ड लोन देने वाला) आपके सोने की परख करते है और उसके आधार पर लोन राशि का निर्धारण करते है।

गोल्ड लोन की अच्छी बात यह है कि गोल्ड लोन अन्य लोन की तुलना में कम ब्याज दर पर मिल जाता है और यह पूरी तरह से सुरक्षित लोन है।

जब आप तय समय के अंदर ब्याज और मूलधन जमा करवा देते है तो उसके बाद वे आपको आपका सोना वापस लौटा देते है।

IIFL Gold Loan के बारें में

आईआईएफएल (IIFL) का पूरा नाम भारत इंफोलाइन लिमिटेड है। इसका मुख्यालय मुबंई में स्थित है। सन् 1995 में IIFL की स्थापना एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रुप में की गई थी लेकिन वर्ष 2007 में इस कंपनी को सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया।

आज के समय में आईआईएफएल भारत के टॉप 7 वित्तिय समूहो में से एक है। यह लोगो को पर्सनल लोन, गोल्ड लोन और कई अन्य सेवाएं प्रदान करता है। यदि हम गोल्ड लोन की बात करे तो हम आपको बता दे कि IIFL कंपनी गोल्ड लोन के लिए काफी लोकप्रिय है।

जैसा कि हम आपको बता चुके है कि गोल्ड लोन एक सुरक्षित सेवा है। इसमें आवेदक गोल्ड लोन लेने के लिए अपने सोने के आभूषणों को बैंक के पास सुरक्षा के रुप में जमा कराता है।

जब ग्राहक ब्याज और मूलधन राशि वापस जमा कर देते है, उसके बाद बैंक उन्हे अपना सोना वापस दे देता है। यदि कोई आवेदक किसी कारण लोन चुकानें में असमर्थ होता है तो बैंक द्वारा उसके आभूषण जब्त कर लिया जाता है।

गोल्ड लोन की अच्छी बात यह है कि अगर आपका सिबिल स्कोर इतना अच्छा नही है तब भी आप आसानी से गोल्ड लोन ले सकते है।

IIFL गोल्ड लोन ब्याज दर

आप अपनी अल्पकालिक (कम समय के लिए) और दीर्घकालिक (लंबे समय के लिए ) मौद्रिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन ले सकते है।

गोल्ड लोन की ब्याज दर जिस पर आपसे शुल्क लिया जाएगा, वह आपकी कुल लोन राशि और आपके सोने की शुद्धता पर निर्भर करता है।

IIFL Gold Loan

हालांकि गोल्ड लोन अन्य ऋणो की तुलना में कम इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित लोन है। IIFL द्वारा दी जाने वाली गोल्ड लोन की ब्याज दर 11.88% से लेकर 27% तक हो सकती है।

IIFL Gold Loan Fees and Other Charges

जब आप गोल्ड लोन लेते है तब आपको ब्याज दर के अलावा कुछ अतिरिक्त शुल्क भी देना होता है। जैसे-

  • प्रोसेसिंग फीस – यह प्राप्त गोल्ड लोन योजना के आधार पर अलग अलग होता है
  • ऑक्शन चार्जेस – 1500 रुपये
  • Auction Intimation Charges – 200 रुपये
  • एमटीएम चार्जेस – 500 रुपये
  • SMS Charges – 5 रुपये
  • SMS Charges Per Quarter – 5 रुपये

आईआईएफएल गोल्ड लोन के लिए योग्यताएं

IIFL Gold Loan लेने के लिए आवेदन कर्ता को निम्नलिखित योग्याताओं को पूरा करना होगा-

  • आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • गोल्ड लोन के लिए आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अगर कोई आवेदन कर्ता इस श्रेणी में नही आता है तो वह गोल्ड लोन के लिए आवेदन नही कर सकता है।
  • गोल्ड लोन के लिए गिरवी रखा जाने वाला सोना आवेदक या परिवार के सदस्य के नाम पर होना चाहिए।
  • आईआईएफएल गोल्ड लोन 18 से 22 कैरेट वाले सोने पर ही प्रदान किया जाता है।

आईआईएफएल गोल्ड लोन के प्रकार

आईआईएफएल फाइनेंस आपको अलग अलग प्रकार के गोल्ड लोन सुविधा प्रदान करती है

  • IIFL Gold Loan For Women
  • IIFL Gold Loan At Home
  • IIFL Gold Loan For Education
  • IIFL MSME Gold Loan
  • IIFL Agriculture Gold Loan

IIFL Gold Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप IIFL Gold Loan लेना चाहते है तो इसके लिए आपके निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-

  • पहचान पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वैध लाइसेंस, वैध वोटर कार्ड इत्यादि में से कोई भी एक दस्तावेज
  • पता प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, वैध पासपोर्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक दस्तावेज
  • बैंक की जानकारी
  • किसानों के लिए कृषि भूमि प्रमाण

आईआईएफएल गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें

आप आईआईएफएल गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरीको से आवेदन कर सकते है। आप आईआईएफएल फाइनेंस की नजदीकी शाखा में जाकर गोल्ड लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

इसके बाद बैंक के अधिकृत अधिकारी आपके सोने की गुणवत्ता की जांच करते है। उसके बाद वे आपके लिए इंटरेस्ट रेट और लोन राशि निर्धारित करते है। गोल्ड लोन में मिलने वाली लोन राशि आपके सोने की शुद्धता पर निर्भर करता है। आपका गोल्ड जितना ज्यादा कैरेट का होगा आपको उतना ही अधिक लोन मिलता है।

आईआईएफएल फाइनेंस आपको 18 कैरेट या उससे अधिक कैरेट के गोल्ड पर ही लोन देता है। अगर आपके पास 18 कैरेट उससे अधिक कैरेट का 10 ग्राम सोना है तब भी आप गोल्ड लोन ले सकते है। अगर आप गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो आप मात्र कुछ स्टेप्स में ही आवेदन कर सकते है।

आईआईएफएल गोल्ड लेने के लिए सबसे पहले IILF Finance के पॉर्टल पर जाए। यहां पर अपनी पर्सनल जानकारी भरें। जैसे – आपका नाम, जन्म तिथि, पता तथा बैंक डिटेल्स इत्यादि।

इसके साथ ही आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारें में हम ऊपर बता चुके है।

इसके अलावा आपको यह भी बताना होगा कि आपको कितने पैसो की आवश्यकता है। आवेदन पत्र जमा करने के बाद आईआईएफएल के कर्मचारी आपके सोने की जांच करते है।

आपके सोने की जांच और केवाईसी हो जाने के बाद आपको टर्म एंड कंडिशन और लोन राशि के लिए ऑफर दिए जाते है। इसके बाद आपका लोन स्वीकृत कर दिया जाता है और लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

IIFL Gold Loan: गोल्ड पर लोन कैसे लें से संबधित FAQs

प्र. गोल्ड लोन क्या है?

उ. गोल्ड लोन एक प्रकार का लोन है जिसमें ग्राहक अपना सोना बैंक के पास सुरक्षा के रुप में गिरवी रखता है और पैसे लोन लेता है। जब ग्राहक ब्याज और मूलधन का भुगतान कर देता है तब ग्राहको को उसका सोना वापस कर दिया जाता है। वहीं लोन न चुकाने की स्थिति में उसका सोना बैंक द्वारा जब्त कर लिया जाता है।

प्र. आईआईएफएल गोल्ड लोन की ब्याज दर कितनी है?

उ. आईआईएफएल गोल्ड लोन की ब्याज दर 11.88% से शुरू होती है।

प्र. LTV Ratio क्या होता है?

उ. आपको गिरवी रखे हुए सोने के मूल्य का कितना प्रतिशत लोन मिलता है, यही LTV Ratio कहलाता है। IIFL Finance का LTV Ratio 75% है।

प्र. आईआईएफएल गोल्ड लोन का भुगतान कैसे करें?

उ. आईआईएफएल आपको कई प्रकार से गोल्ड लोन के लिए भुगतान करने की सुविधा देता है। अगर आप चाहे तो आप IIFL गोल्ड लोन की ब्रांच में जाकर नकद में भुगतान कर सकते है। इसके अलावा UPI आधारित ऐप्स जैसे  Paytm, Google Pay, PhonePe, Bhim, Mobikwik इत्यादि के माध्यम से घर बैठे भी लोन का भुगतान कर सकते है, या फिर आप IIFL की शाखा में जाकर कर्मचारीयों से भी भुगतान के तरीको के बारें में जान सकते है।

Conclusion: IIFL Gold Loan: गोल्ड पर लोन कैसे लें

यह एक तरह का शानदार लोन है, जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते है। मैने यहां IIFL Gold Loan लेने की पूरी प्रक्रिया बतायी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल ने आपको काफी अच्छी जानकारी दी होगी।

Work From Home2 weeks ago

Top 10 High Paying Work From Home Jobs in 2024 : Apply Online

Finance3 weeks ago

15 Companies Offering High Paying Work-From-Home Jobs with Great Benefits

Business Loan for Women
Business Loan3 weeks ago

Business Loan for Women: महिलाओं के लिए बिजनेस लोन, ऐसे मिलेगा सस्ती ब्याज दर पर लोन

मोबाइल से लोन कैसे लें
Personal loan4 weeks ago

मोबाइल से लोन कैसे लें? जाने आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

Finance1 month ago

Loan Settlement: लोन सेटलमेंट कैसे करे, जानिए लोन सेटलमेंट करने के नुकसान

Personal loan1 month ago

IIFL Gold Loan: गोल्ड पर लोन कैसे लें

Finance1 month ago

Muthoot Fincorp Gold Loan क्या है, कैसे लें, योग्यता, ब्याज दरे

Personal loan1 month ago

Mutual Fund Per Loan Kaise le: म्यूचुअल फंड से लोन कैसे ले, जानिए लोन राशि, ब्याज दरें, प्रोसेसिंग प्रक्रिया और सबकुछ

Personal loan1 month ago

फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है । PhonePe Se Loan Kaise Le

Business Loan1 month ago

PMEGP Loan Apply Online: सरकार दे रही है लाखों रूपये का लोन, अभी अप्लाई करें