Connect with us

Personal loan

मोबाइल से लोन कैसे लें? जाने आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

Published

on

मोबाइल से लोन कैसे लें

Mobile Se Loan Kaise Le: यदि आपको भी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता है तो आप जल्द से जल्द अपने मोबाइल के माध्यम से भी लोन ले सकते हैं। क्योंकि आजकल के समय लोन लेना काफी आसान हो गया है। मोबाइल से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से किसी लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा।

इसके बाद मांगी गई आवश्यक जानकारी को उसमें दर्ज करना होगा और कुछ चरणों का पालन करके आप आसानी से कुछ मिनटों में घर बैठे-बैठे लोन अप्रूवल ले सकते हैं। और लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगी। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल से लोन कैसे लें… इस लेख में अंत तक बन रहे…

Table of Contents

मोबाइल से लोन कैसे लें

आज के डिजिटल युग में मोबाइल से हर काम आसानी से हो गया है। इसलिए आजकल मोबाइल से लोन लेना भी बेहद आसान हो गया है। यह एक प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन होता है जिसे पर्सनल लोन भी कहा जा सकता है। इस लोन को लेने के लिए आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं, और तो और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटी नही देनी पड़ती है।

आजकल इंटरनेट पर ऐसे कई लोन एप्लीकेशन मौजूद हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने लोन को अप्रूव्ड करा सकते हैं। मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको किसी भी लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, और फिर आप कुछ चरणों का पालन करके आसानी से अपने बैंक खाते में लोन की राशि प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल से लोन लेने के लिए योग्यता

मोबाइल से लोन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता का होना जरूरी है:

  • भारतीय एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना जरूरी है।
  • आवेदक के लिए प्रतिमाह कोई ना कोई आय का स्रोत होना जरूरी है।
  • आवेदक पहले से ही किसी बैंक या एनबीएफसी से लोन डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आवेदक का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास केवाईसी से जुड़े दस्तावेज होना जरूरी है।
  • आवेदक का सिविल क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए जिस आधार पर आसानी से लोन अप्रूव्ड हो जाता है।
  • लोन एप्रूव्ड होने के लिए लगने वाले सभी दस्तावेजों का होना जरूरी है।

मोबाइल से लोन लेने के लाभ

मोबाइल से लोन लेने के निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं:

  • मोबाइल से लोन आसानी से और कुछ ही देर में मिल जाता है।
  • मोबाइल से लोन लेने पर किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
  • मोबाइल से लोन लेने पर आपको पेपर लेस दस्तावेज जमा करने होते हैं जिससे आपको कम परेशानी उठानी पड़ती है।
  • कुछ ही घंटे में लोन अप्रूव हो जाता है और लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है।
  • मोबाइल से लोन लेने से घर पर बैठे ही लोन प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

मोबाइल से लोन लेने के लिए दस्तावेज

मोबाइल से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

मोबाइल से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है

अगर आप भी समय बचाने के लिए मोबाइल से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि मोबाइल के द्वारा ₹1000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आसानी से लिया जा सकता है। लेकिन हम आपको बता दे की मोबाइल के द्वारा लोन लेने पर भी ब्याज दर लगता है।

इसमें लोन का ब्याज दर 10% से लेकर 30% प्रतिवर्ष तक हो सकता है। सभी बैंक एवं एनबीएफसी अलग-अलग दर पर ब्याज दर लगाते हैं। इसके अलावा सभी बैंक व्यक्ति को उसके अच्छे सिविल क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन अप्रूव्ड करते हैं।

मोबाइल से लोन देने वाले ऐप्स कौन से हैं

मोबाइल से लोन कैसे लें, यह जानने के लिए आपको सबसे पहले Best Loan Provider Apps के बारे में जानना चाहिए। क्योंकि बिना लोन प्रोवाइडर ऐप की मदद से आप लोन नही ले सकते है। चलिए मैं आपको कुछ सबसे बेहतरीन लोन ऐप के बारे में बताता हूँ जिससे आप घर बैठे मोबाइल से लोन ले सकते है।

Loan AppsInterest Rate
Hero Fincorp12.5 % per annum
Fibe AppStarts 2% per month
Kredit Bee29.95 % per annum
Incred App1.5 – 3 % per month
IIFL App21-30% per annum
Bajaj FinservStarts 12% per annum
Tata Capital11 – 30 % per annum
Money View16 – 39% per annum
Navi App10- 45 % per annum
Money TapStarts 12% per annum

1. Hero Fincorp Loan App

Hero Fincorp Loan App सबसे अच्छा पर्सनल लोन एप है। जिसकी सहायता से आप बहुत ही कम समय में मोबाइल से घर बैठे लोन की राशि प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप न्यूनतम 50,000 से लेकर के अधिकतम 3 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। इसकी वार्षिक ब्याज दर 12% तक है।

मोबाइल से लोन कैसे लें

एप्लीकेशनHero Fincorp Personal Loan App
किसके द्वारा बनाया गयाHero Ficorp Ltd
कब लॉन्च किया गया31 जनवरी 2019
रेटिंग3.6/5 (प्ले स्टोर पर)
साइज31 एमबी
डाउनलोड संख्या50 लाख+
न्यूनतम लोन राशि50,000 रुपये
अधिकतम लोन राशि3,00,000 रुपये
न्यूनतम सैलरी आवश्यकता15,000 रुपये प्रतिमाह
ब्याज दर12.5% प्रति वर्ष
लोन चुकाने की अवधि12 से 60 महीने तक
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Hero Fincorp Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • यहां से आप 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।
  • लोन लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • न्यूनत दस्तावेजीकरण की आवश्यकता होती है।
  • यहां पर तुरंत लोन स्वीकृत हो जाता है।
  • लोन लेने के लिए कोई कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है।
  • आप अपने बजट तथा आर्थिक स्थिति के अनुसार किस्तों का समय तय कर सकते है।
  • कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा।
  • लोन स्वीकृत होने के बाद राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

2. Fibe Loan App

Fibe Loan App एक अच्छा इंस्टेंट लोन एप है जो 5 मिनट में आपको लोन उपलब्ध करा देता है। इसकी आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इस लोन एप के माध्यम से आप न्यूनतम 5000 से लेकर 500,000 रुपये तक की राशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसकी प्रतिमाह ब्याज दर 2% से शुरू होती है।

एप्लीकेशनFibe Instant Personal Loan App
किसके द्वारा बनाया गयाSocial Worth Technologies Pvt. Ltd
कब लॉन्च किया गया22 फरवरी 2016
रेटिंग4.5/5 (प्ले स्टोर पर)
साइज15 एमबी
डाउनलोड संख्या1 करोड़+
न्यूनतम लोन राशि5,000 रुपये
अधिकतम लोन राशि5,00,000 रुपये
ब्याज दर2% प्रतिमाह से शुरु
लोन चुकाने की अवधि3 से 36 महीने
न्यूनतम सैलरी आवश्यकता15 हजार रुपये प्रतिमाह
डाउनलोड लिंकडाउनलोड लिंक

Fibe Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • यहां से 5 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।
  • लोन लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है।
  • अपनी सुविधानुसार आसान किस्तों में लोन चुकाने की सुविधा मिलती है।
  • लोन लेने के लिए कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है।
  • लोन लेने के लिए मिनिमम कागजी कार्यवाही की आवश्यकता होती है।
  • अवधि से पूर्व लोन चुकाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

3. KreditBee Loan App

Kredit Bee Loan App द्वारा आप 10 मिनट में इमरजेंसी लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है। इस एप्लीकेशन द्वारा आप 1000 से लेकर 400,000 रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। इसकी वार्षिक ब्याज दर 29% तक है।

एप्लीकेशनEasy Personal Loan – KreditBee
किसके द्वारा बनाया गयाFinnovation Tech Solutions  Pvt.Ltd
कब लॉन्च किया गया10 May 2018
रेटिंग4.5/5 (प्ले स्टोर पर)
साइज9.9 एमबी
डाउनलोड संख्या5 करोड़+
न्यूनतम लोन राशि1,000 रुपये
अधिकतम लोन राशि400,000 रुपये
ब्याज दर29% प्रतिवर्ष तक
लोन चुकाने की अवधि24 महीने
न्यूनतम सैलरी आवश्यकतास्थिर आय
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Kredit Bee Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • 1 हजार से 4 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन करने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है।
  • कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करें।
  • आसान किस्तों में लोन का भुगतान करने की सुविधा मिलती है।
  • आवेदन प्रक्रिया 100% पेपरलेस होगी।
  • किसी भी कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है।

4. Incred Loan App

Incred Loan App से लोन लेने पर आप ब्याज दरों की परेशानी से थोड़ा बच सकते हैं। और यह ऐप आपको जल्द से जल्द लोन उपलब्ध करा देता है। इस एप्लीकेशन द्वारा आप 50,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। इसकी प्रति माह ब्याज दर 1 से लेकर 3 % तक है।

Mobile Se Loan Kaise Le

एप्लीकेशनInCred Finance: Loan App
किसके द्वारा बनाया गयाIncred Financial Services Limited
कब लॉन्च किया गया11 सितंबर 2017
रेटिंग4.4/5
साइज15 एमबी
डाउनलोड संख्या10 लाख+
न्यूनतम लोन राशि50,000 रुपये
अधिकतम लोन राशि10,00,000 रुपये
ब्याज दर1% से 3% प्रतिवर्ष तक
लोन चुकाने की अवधि5 वर्ष
न्यूनतम सैलरी आवश्यकता15 हजार रुपये
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Incred Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन
  • ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस
  • इंस्टेंट लोन अप्रुवल और राशि का वितरण
  • पेपरलेस आवेदन प्रक्रिया
  • कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है
  • मिनिमम प्रोसेसिंग शुल्क
  • लचीली रिपेमेंट अवधि

5. IIFL Loan App

IIFL Loan App एक बेहद अच्छा ऑनलाइन लोन एप है। जो काफी किफायती ब्याज दरों पर 5 मिनट में पर्सनल लोन प्रदान करता है। इससे आप न्यूनतम 5000 रुपये से लेकर ₹500,000 तक का लोन ले सकते हैं। इसकी वार्षिक ब्याज दर 21% से 30% तक है।

एप्लीकेशनIIFL Loans: Easy Instant Loan
किसके द्वारा बनाया गयाIIFl Finance Limited
कब लॉन्च किया गया12 अक्टूम्बर 2015
रेटिंग4.5/5 (प्ले स्टोर पर)
साइज54 एमबी
डाउनलोड संख्या50 लाख+
न्यूनतम लोन राशि5,000 रुपये
अधिकतम लोन राशि500,000 रुपये
ब्याज दर21% से 30% प्रतिवर्ष तक
लोन चुकाने की अवधि3 से 42 महीने
न्यूनतम सैलरी आवश्यकता15 हजार रुपये
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

IIFL Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • 5 हजार से 5 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है।
  • आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्राप्त करें।
  • लोन राशि के उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
  • लोन लेने के लिए कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है।
  • आसान किस्तों में लोन का भुगतान करने की सुविधा मिलती है।

6. Bajaj Finserv Loan App

Bajaj Finserv Loan App एक अच्छा डिजिटल लोन एप है, जो आपको कुछ मिनटों में ही पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन के उपयोग से आप 25 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं। इसकी वार्षिक ब्याज दर 12% से शुरू होती है।

मोबाइल से लोन कैसे लें

एप्लीकेशनBajaj Finserv Loans, UPI & FD
किसके द्वारा बनाया गयाBajaj Finance Limited
कब लॉन्च किया गया18 सितम्बर 2012
रेटिंग4.8/5 (प्ले स्टोर पर)
साइज34 एमबी
डाउनलोड संख्या10 करोड़+
न्यूनतम लोन राशि30,000 रुपये
अधिकतम लोन राशि25,00,000 रुपये
ब्याज दर12% प्रतिवर्ष से शुरु
लोन चुकाने की अवधिअधिकतम 84 महीने
न्यूनतम सैलरी आवश्यकता25,001 रुपये
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Bajaj Finserv Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • 3 यूनिक लोन वैरिएंट उपलब्ध है: Term Loan, Flexi Term Loan, Flexi Hybrid Loan
  • अधिकतम 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।
  • लोन के लिए कोई कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है।
  • सुविधाजनक रिपेमेंट अवधि
  • यहां पर कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं है।
  • लोन स्वीकृत होने के 24 घंटो के अंदर राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

7. Tata Capital Loan App

Tata Capital Loan App सबसे अच्छे मनी लोन ऐप्स में से एक है। यह आपको 75000 से लेकर 35 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कर सकता है। इस लोन एप्लीकेशन की वार्षिक ब्याज दर 11% से लेकर 30% तक के बीच में है। लोन चुकाने की अवधि 6 वर्ष निर्धारित की गई है।

एप्लीकेशनTata Capital Loan App & Wealth
किसके द्वारा बनाया गयाTata Capital Limited
कब लॉन्च किया गया31 दिम्बर 2018
रेटिंग4.1/5 (प्ले स्टोर पर)
साइज30 एमबी
डाउनलोड संख्या50 लाख+
न्यूनतम लोन राशि75,000 रुपये
अधिकतम लोन राशि35,00,000 रुपये
ब्याज दर11% से 30% प्रतिवर्ष
लोन चुकाने की अवधिअधिकतम 6 वर्ष
न्यूनतम सैलरी आवश्यकता15 हजार रुपये
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Tata Capital Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • 75 हजार से 35 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।
  • मल्टीपल उद्देश्य के लिए लोन ले सकते है।
  • लोन लेने के लिए कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है।
  • ग्राहक को ऑवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
  • शून्य पूर्व भुगतान शुल्क

8. Money View Loan App

Money View Loan App आपको आपात स्थिति में तुरंत लोन उपलब्ध कराने वाला 100% डिजिटल प्रक्रिया के साथ एक सर्वश्रेष्ठ एनबीएफसी लोन एप्लीकेशन है। जो की सामान्य ब्याज दरों के साथ 5000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन अप्रूव कर सकता है। इसकी वार्षिक ब्याज दर 16% से लेकर 39% तक है।

एप्लीकेशनMonyview: Loans & Investment
किसके द्वारा बनाया गयाMoneyview – WhizDM Innovations Pvt. Ltd.
कब लॉन्च किया गया20 जून 2017
रेटिंग4.8/5 (प्ले स्टोर पर)
साइज60 एमबी
डाउनलोड संख्या5 करोड़+
न्यूनतम लोन राशि5,000 रुपये
अधिकतम लोन राशि10,00,000 रुपये
ब्याज दर16% से 39% प्रतिवर्ष
लोन चुकाने की अवधि3 से 60 महीने
न्यूनतम सैलरी आवश्यकता13,500 रुपये प्रतिमाह
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

MoneyView Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • यह ऐप 8 अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध है।
  • शून्य कागजी कार्रवाही की जरुरत होती है।
  • आवेदन करने की प्रक्रिया 100% डिजिटल है।
  • दो मिनट में लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

9. Navi Loan App

Navi Loan App एक सबसे प्रसिद्ध पर्सनल लोन देने वाला ऐप है। यह एप्लीकेशन कम ब्याज दरों में ₹5000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन आसानी से उपलब्ध करा देता है इस एप्लीकेशन की वार्षिक ब्याज दर 10% से 45% तक है।

एप्लीकेशनNavi: UPI, Investment & Loans
किसके द्वारा बनाया गयाNavi.com
कब लॉन्च किया गया30 अप्रेल 2020
रेटिंग4.3/5 (प्ले स्टोर पर)
साइज67 एमबी
डाउनलोड संख्या5 करोड़+
न्यूनतम लोन राशि5,000 रुपये
अधिकतम लोन राशि20,00,000 रुपये
ब्याज दर10% से 45% प्रतिवर्ष
लोन चुकाने की अवधिअधिकतम 72 महीने
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Navi Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन
  • आकर्षक इंटरेस्ट रेट
  • लचीली भगुतान अवधि
  • आसान इंटरफेस
  • EMI कैलकुलेटर उपलब्ध है।
  • लोन राशि का तुरंत स्थानातंरण

10. Money Tap Loan App

Money Tap Loan App आपको तत्काल रूप से लोन उपलब्ध कराने के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन आपको 10,000 से लेकर 500,000 रूपये तक का लोन आसानी से उपलब्ध करा सकता है। इसकी प्रति माह ब्याज दर 12% से 36% तक निर्धारित की गई है।

Mobile Se Loan Kaise Le

एप्लीकेशनMoneyTap – Credit Cards & Loan
किसके द्वारा बनाया गयाMoneyview – WhizDM Innovations Pvt. Ltd.
कब लॉन्च किया गया12 जुलाई 2016
रेटिंग4.0/5
साइज59 एमबी
डाउनलोड संख्या1 करोड़+
न्यूनतम लोन राशि3 हजार रुपये
अधिकतम लोन राशि5 लाख रुपये
ब्याज दर12% से 36% प्रतिवर्ष
लोन चुकाने की अवधि2 से 36 महीने
न्यूनतम सैलरी आवश्यकता30,000 रुपये प्रतिमाह
डाउनलोड लिंकक्लिक करें

Money Tap Loan ऐप की विशेषताएँ:

  • 5 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत लोन
  • न्यूनतम दस्तावेजीकरण की आवश्यकता
  • केवल खर्च की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करें
  • ईएमआई प्लान चुनने की स्वतंत्रता
  • मिनिमम प्रोसेसिंग शुल्क

मोबाइल से लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

मोबाइल से लोन लेने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से अपनी इच्छा अनुसार कोई लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा।
  2. उसके बाद लोन एप में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके साइन अप करना होगा।
  3. ध्यान रहे की लोन एप में वही मोबाइल नंबर दर्ज किया गया हो जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  4. उसके बाद लोन एप में मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड को दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
  5. उसके बाद लोन एप्लीकेशन के डैश बोर्ड में पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपसे संबंधित आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी जिसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  7. उसके बाद लोन एप के द्वारा आपके सिविल क्रेडिट स्कोर के अनुसार लोन लिमिट का ऑफर दिया जाएगा।
  8. इस लोन लिमिट को अपने अनुसार चुनने के बाद कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करें।
  9. आपके सामने स्क्रीन पर लोन आवेदन फार्म खुलकर आएगा,  जिसमें आपसे संबंधित आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी – जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि जिसे आपको दर्ज करना होगा।
  10. इसके बाद आधार कार्ड के द्वारा केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया को पूरा करें।
  11. उसके बाद आवश्यक लोन राशि और लोन राशि लौटाने की क्षमता अवधि को सही से दर्ज करें।
  12. उसके बाद लोन का भुगतान ऑटो डेबिट मोड पर सेट कर दे।
  13. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका लोन आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा।
  14. कुछ ही घंटे में आपके पास लोन अप्रूव्ड का मैसेज आ जाएगा।
  15. और उसके कुछ समय बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

FAQs – मोबाइल से लोन कैसे लें?

Q1. मुझे PhonePe पर कैसे लोन मिल सकता है?

उत्तर: जी हां, आप PhonePe की मदद से पर्सनल लोन ले सकती है। आपको यहां पर कुछ ही मिनटों में लोन मिल जाएगा, जिसके लिए आपको KYC कंप्लिट करनी होगी,  और कुछ डॉक्यूमेंट व जानकारी देनी होगी। इसके बाद लोन अप्रूव होने पर पैसे सीधे आपके खाते में जमा हो जाएंगे।

Q2. 5 मिनट में मोबाइल से लोन कैसे ले?

उत्तर: मोबाइल से 5 मिनट में लोन लेना अब बहुत ही आसान हो गया है। आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जिससे आप केवल 5 मिनट में लोन ले सकते है,  जैसे- PhonePe, Paytm, MoneyView, KreditBee  आदि। इन ऐप्स में Paperless ऑनलाइन प्रक्रिया होती है,  इसलिए आपको तत्काल में लोन मिल जाता है।

Q3. इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर: आजकल इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ना आम बात है। ऐसे में आप बैंक, NBFCs (Non-Banking Financial Companies), ऑनलाइन लेंडिंग ऐप की मदद से इमरजेंसी लोन ले सकते है। यहां से आपको कुछ ही मिनटों या घंटों में लोन मिल जाएगा।

Q4. 10000 का लोन कैसे लें?

उत्तर: आज के समय में 10,000 रुपये का लोन लेना बेहद ही आसान है। इस अमाउंट का लोन आप किसी बैंक,  ऑनलाइन लेंडिंग ऐप, क्रेडिट कार्ड, ओवरड्राफ्ट या रिश्तेदारों व दोस्तों से ले सकते है।

Q5. आधार कार्ड से लोन कैसे ले?

उत्तर: यह सवाल बहुत सारे लोग पुछते है, लेकिन मैं आपको बता दूँ कि आधार कार्ड की मदद से आप लोन नहीं ले सकते है। हालांकि आप आधार कार्ड का इस्तेमाल अपनी पहचान के लिए कर सकते है, जिसके आधार पर आपको लोन मिलने में आसानी होगी।

सारांश – Mobile Se Loan Kaise Le

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने आपको मोबाइल से लोन कैसे लें? से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। इससे जुड़ी कोई भी समस्या या प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, धन्यवाद!

Work From Home2 weeks ago

Top 10 High Paying Work From Home Jobs in 2024 : Apply Online

Finance3 weeks ago

15 Companies Offering High Paying Work-From-Home Jobs with Great Benefits

Business Loan for Women
Business Loan3 weeks ago

Business Loan for Women: महिलाओं के लिए बिजनेस लोन, ऐसे मिलेगा सस्ती ब्याज दर पर लोन

मोबाइल से लोन कैसे लें
Personal loan4 weeks ago

मोबाइल से लोन कैसे लें? जाने आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज

Finance1 month ago

Loan Settlement: लोन सेटलमेंट कैसे करे, जानिए लोन सेटलमेंट करने के नुकसान

Personal loan1 month ago

IIFL Gold Loan: गोल्ड पर लोन कैसे लें

Finance1 month ago

Muthoot Fincorp Gold Loan क्या है, कैसे लें, योग्यता, ब्याज दरे

Personal loan1 month ago

Mutual Fund Per Loan Kaise le: म्यूचुअल फंड से लोन कैसे ले, जानिए लोन राशि, ब्याज दरें, प्रोसेसिंग प्रक्रिया और सबकुछ

Personal loan1 month ago

फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है । PhonePe Se Loan Kaise Le

Business Loan2 months ago

PMEGP Loan Apply Online: सरकार दे रही है लाखों रूपये का लोन, अभी अप्लाई करें