Personal loan
HDFC Jumbo Loan Apply Now: योग्यता शर्तें, ब्याज दरें और आवेदन प्रक्रिया

HDFC Jumbo Loan Apply Now: अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको HDFC Jumbo Loan के बारे में जरूर जानना चाहिए। क्योंकि इस लोन की मदद से आप तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट से कई गुना अधिक लोन ले सकते है। और तो और इस लोन के लिए आपको किसी भी तरह का अन्य डॉक्यूमेंट या गारंटी देने की भी जरूर नहीं पड़ती है।
हम सब जानते है कि क्रेडिट कार्ड की मदद से हम केवल अपनी कुछ दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकते है। लेकिन अगर हमें अचानक बहुत बड़े लोन की जरूरत पड़ जाए, तब क्या करेंगे? तो ऐसे में HDFC जंबो लोन हमारी मदद करता है। यह कम ब्याज दर पर तुरंत लोन देता है, जिसे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है।
क्या आप जानना चाहते है कि HDFC Jumbo Loan क्या है, इसकी ब्याज दर, योग्यता शर्तें और लोन राशि क्या है और इस लोन को कैसे लें? तो चलिए एचडीएफसी जंबो लोन को समझते है।
HDFC Jumbo Loan Kya Hai
HDFC जंबो लोन एक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन है जिसे पहले जंबो कैश के नाम से जाना जाता था। इसमें प्री-अप्रूव्ड लोन का मतलब होता है कि यह लोन आपके लिए पहले से ही अप्रूव्ड होता है। इसे आप किसी भी समय ले सकते है और अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर सकते है।

यह लोन HDFC बैंक अपने क्रोडिट कार्ड धारकों को उनकी क्रेडिट लिमिट से ज्यादा उधार लेने के लिए देता है। इसकी ब्याज दर सामान्य पर्सनल लोन से कम होती है। आप इसका पूनर्भुगतान EMI की मदद से कर सकते है। इसके अलावा इस लोन को लेने के लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट या गारंटी नहीं देनी पड़ती है।
लोन राशि | आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट पर निर्भर करता है (50,000 से 20 लाख रुपये) |
ब्याज दर | 11.04% से 21.96% प्रति वर्ष |
लोन अवधि | 12 से 60 महीने |
1 लाख पर Lowest EMI | 2,176 रुपये |
आवेदन फीस | 999 रुपये तक + जीएसटी |
पूर्वभुगतान शुल्क (फॉरक्लोजर फीस) | लोन की शेष राशि का 3% + जीएसटी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
लोन मिलने का समय | HDFC बैंक खाता धारक के लिए केवल 1 सैकंड और अन्य लोगों के लिए 7 working days |
कस्टमर सर्विस नंबर | 1800-266-4332 |
ईमेल एड्रेस | customerservices.cards@hdfcbank.com |
HDFC Jumbo Loan की विशेषताएं
HDFC जंबो लोन की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:
- इसमें आपको क्रेडिट लिमिट से ज्यादा लोन राशि मिलती है।
- इसकी प्रोसेसिंग फीस Up to 999 Inr + GST है।
- अन्य पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज दर (11.04% से 21.96% प्रति वर्ष) है।
- आप इसका पूनर्भुगतान 12 से 60 महीनों में आराम से कर सकते है।
- इसकी Lowest EMI प्रति लाख पर 2,176 रुपये होती है।
- HDFC Insta Jumbo loan को सिर्फ सेलेक्टेड कार्डहोल्डर्स ही ले सकते है।
- पहली EMI के लिए, ब्याज की कैलकुलेशन लोन की बुकिंग तिथि से लेकर भुगतान की देय तिथि तक की जाती है। और शेष EMI के लिए ब्याज स्टेटमेंट चक्र के अनुसार कैलकुलेशन होता है।
HDFC Insta Jumbo Loan के फायदे
HDFC Insta Jumbo Loan के निम्नलिखित फायदे हैं:
- यह लोन आपको HDFC Bank Saving account में तुरंत मिलता है।
- इसमें अन्य पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज दर पर लोन मिलता है।
- इस लोन के तहत आपके क्रेडिट लिमिट से लोन राशि ब्लोक नहीं होती है।
- यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह एक प्री-अप्रूव्ड लोन होता है।
- आप HDFC के क्रेडिट कार्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर से अपनी EMI को कैलकुलेट कर सकते है।
- HDFC Bank के सेविंग अकाउंट होल्डर्स अपने क्रेडिट कार्ड के आधार पर कई बार लोन ले सकते है। लेकिन Non- HDFC Bank Account होल्डर्स केवल 2 बार लोन ले सकते है।
- इसमें आप 60 महीनों के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है, जो unforeseen accidental death के अगेंस्ट इंस्योरेंस के साथ मिलता है।
एचडीएफसी जंबो लोन के लिए योग्यता शर्तें
अगर आप एचडीएफसी जंबो लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए।
- आपके पास एक एक्टिव HDFC Saving Bank Account होना चाहिए और साथ ही इसका एक क्रेडिट कार्ड भी होना चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर 700 या इससे ज्यादा होना जरूरी है।
- आप लोन के लिए अपनी Eligibility को Net banking, Phone banking और अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से Sales officer को कॉन्टेक्ट करके चेक कर सकते है।
- एचडीएफसी बैक आपको SMS की मदद से भी आपको बताता है कि आप इस लोन के लिए Eligible हो या नहीं।
HDFC Jumbo Loan Eligibility Criteria
HDFC Jumbo Loan को केवल इसके क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ही ले सकते है। और इसके लिए HDFC बैंक खुद अपनी इंटरनल पॉलिसी और गाइडलाइंस के आधार पर Eligible लोगों को सेलेक्ट करता है।
वैसे आप निम्नलिखित तरीके से ऑनलाइन अपनी Eligibility चेक कर सकते है।
- सबसे पहले HDFC Net banking पॉर्टल पर लॉगिन करें, और “Cards” ऑप्शन पर जाए।
- इसके बाद “Credit Cards” पर क्लिक करें और फिर “Transact” और “Insta jumbo loan” पर क्लिक करें।
- अब अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स दें, जिसके बाद आपको प्री-अप्रूव्ड लोन की लिमीट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आप HDFC Credit Card Helpline पर कॉल करके भी अपने लोन की डिटेल्स ले सकते है।
इस तरह से आप ऑनलाइन HDFC Jumbo Loan के लिए अपनी Eligibility को चेक कर सकते है। आप निम्नलिखित प्रोसेस से इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- आप “Apply Now” पर क्लिक करके इसके HDFC Jumbo Loan पेज पर जा सकते है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 नंबर डालने है।
- अब आपको “View loan eligibility” पर क्लिक करना है, जिसके बाद eligible है तो आपको लोन राशि दिखाई देगी।
एचडीएफसी जम्बो लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
एचडीएफसी जंबो लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह एक प्री-अप्रूव्ड लोन है। मतलब यह लोन बैंक आपकी Eligibility के आधार पर पहले से ही दे देता है। इसके लिए बैंक के पास पहले से ही आपके डॉक्यूमेंट होते है। इसलिए आपके पास HDFC बैंक का एक एक्टिव अकाउंट होना चाहिए, और साथ ही एक क्रेडिट कार्ड भी होना चाहिए।
HDFC Jumbo Loan Charges
HDFC Jumbo Loan की ब्याज दर अन्य पर्सनल लोन की तुलना में कम होती है। हालांकि इसकी ब्याज दर के अलावा अन्य चार्जेज भी लगते है जो निम्नलिखित हैं:
- इसमें लोन प्रोसेसिंग फीस 999 रुपये तक होती है और साथ में GST अलग से लगता है।
- अगर आप नियत तिथि के बाद भुगतान करते है तो आपको पेमेंट अमाउंट का 2% देना होगा, जो कम से कम 300 रुपये होता है।
- Outstanding EMI के non/partial payment पर 500 रुपये तक की पेनल्टी लगती है और साथ में GST भी लगती है।
- अगर जल्दी अपने पूरा लोन चुकाते है तो ऐसे में शेष मूलधन (Principal) का 3% फॉरक्लोज़र चार्ज देना होगा।
HDFC Jumbo Loan Apply Now
एचडीएफ़सी जंबो लोन के लिए आपको किसी भी तरह का फॉर्म नहीं भरना पड़ता है। आपको केवल HDFC Bank में अपना एक सेविंग अकाउंट ऑपन करना होगा, और साथ में एक क्रेडिट के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद जब आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा, तो उसके बाद आप यह लोन ले सकते है।
आपको केवल अपने सिबिल स्कोर पर ध्यान देना है। अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा है तो आपको अपनी Eligibility को चेक करना है। इसके लिए आपको HDFC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, और फिर वहां पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड के पिछले 4 नंबर देने है। इसके बाद आप अपनी Eligibility को चेक कर सकते है।
अगर आप इस लोन के लिए Eligible है तो आपको बैंक की तरफ से SMS आ जाएगा, जिसमें आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आपको कॉल भी आ सकता है। अगर आप लोन लेना चाहते है तो आपको बैंक के Executive से बात करनी होगी, जो आपको तुरंत कुछ ही मिनटों लोन दे देंगे।
आप निम्नलिखित तीन स्टेप में अपनी Eligibility को चेक कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले HDFC Official Website पर जाए।
स्टेप 2: अब बैक अकाउंट में रजिस्टर्ड अपना मोबाइल नंबर डाले और साथ में आपके क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 digits डालें। इसके बाद सभी चेक बॉक्स को क्लिक करके “View Loan Eligibility” पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा, उसे यहां पर डालें। OTP Verify होने के बाद अगर आप Eligible है तो आपको लोन राशि दिखेगी।
HDFC Jumbo Loan EMI Calculation
आप HDFC के EMIL Calculator की मदद से बहुत आसानी से अपने लोन की EMI को कैलकुलेट कर सकते है। इसके लिए आपको लोन से संबंधित कुछ सामान्य डिटेल्स देनी होगी, जैसे कि लोन अमाउंट, ब्याज दर, और लोन की अवधि। इसके बाद यह कैलकुलेटर आपको EMI के बारे में बता देगा।
चलिए मैं आपको एक उदाहरण की मदद बताता हूँ कि आपको 5 लाख रुपये के लोन पर कितनी EMI भरनी होगी।
- लोन राशि: 5 लाख रुपये
- ब्याज दर: 11.04% प्रति वर्ष
- पूनर्भुगतान के लिए अवधि: 5 साल
- प्रति महीने भुगतान के लिए EMI: 10,881 रुपये
- कुल भुगतान किया जाने वाला ब्याज: 1,52,871 रुपये
- बैंक को भुगतान करने के लिए कुल राशि: 6,52,871 रुपये (ब्याज + मूलधन राशि)
HDFC Jumbo Loan का Repayment कैसे करें
जब आप HDFC से इंस्टा जंबो लोन लेते है तो बैंक आपको SMS, Email और Amortization schedule की मदद से एक वर्चुअल जंबो लोन अंकाउंट नंबर (AAN) देती है। इसके बाद बैंक आपकी EMI का बिल इसी AAN पर भेजती है। आपकी EMI मासिक जंबो लोन अकाउंट स्टेटमेंट में दिखाई देती है, जो कि बिलिंग साइकिल की तत्काल तिथि से शुरू होती है।
ध्यान दे कि आपको जंबो लोन अकाउंट नंबर पर EMI का पूरा भुगतान करना जरूरी है। चलिए मैं EMI का भुगतान करने का तरीका बताता हूँ।
Autopay Facility: अगर आपके पास HDFC Bank का Saving Account है तो आप इस फैसिलिट का फायदा उठा सकते है। मतलब बैंक ऑटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट से EMI का पैसा काट लेगी। लेकिन आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त पैसा होना चाहिए, अन्यथा आपको EMI Bounce Charge या Late Payment Fee देनी पड़ सकती है।
अगर आपके पास HDFC Saving Bank Account नहीं है और आपने इंस्टा जंबो लोन लिया है तो आप Demand Draft या NEFT/RTGS की मदद से EMI का Repayment कर सकते है।
Demand Draft: इसके लिए आपको जंबो लोन अकाउंट नंबर (AAN) के साथ एक डिमांड ड्राफ्ट तैयार करना होगा। इसके बाद आपको यह ड्राफ्ट किसी भी HDFC बैंक की शाखा में जमा करना होगा।
NEFT/RTGS: आप किसी भी अन्य बैंक से भी ईएमआई का भुगतान कर सकते है जिसके लिए आपको अपने जंबो लोन अकाउंट नंबर (AAN) पर पैसे ट्रांसफर करने होंगे। इसके लिए आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी।
- लाभार्थी बैक का नाम (HDFC Bank Limited)
- लाभार्थी का नाम (आपका नाम)
- लाभार्ती का अकाउंट नंबर (Jumbo Loan Account Number)
- रिमार्कस / डिस्क्रीप्शन (भुगतान का महीना – mm/yyyy)
- IFSC Code (HDFC0000128)
- बैंक की लोकेशन (Bank House)
- एडीएफसी बैंक ब्रांच का एड्रेस (8, L.B Road, Thiruvanmiyur, Chennai – 600041)
नोट: आपका पेमेंट जंबो लोन अकाउंट में जुड़ने के लिए 1-2 दिन लग सकते है, जो कि आपके बैंक की प्रोसेसिंग टाइम पर निर्भर करता है।
एचडीएफसी जंबो लोन की कुछ जरूरी बातें
HDFC Insta Jumbo Loan से जुड़ी कुछ जरूरी बातें है, जिन्हें लोग अक्सर नजरंदाज कर देते है जिसके बाद उन्हें काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।
- यह लोन केवल HDFC Credit Card वाले कस्टमर ही ले सकते हैं, लेकिन उसकी Eligibility केवल बैंक ही decide करता है।
- इस लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर भी वैरिफाई किया जाता है।
- लोन के लिए आपको अलग से मंथली स्टेटमेंट मिलेगा।
- आपकी EMI में मूल राशि के साथ-साथ ब्याज की राशि भी शामिल होगी।
- लोन बुक करने 7 दिनों बाद आपका Auto pay ऑप्शन एक्टिवेट हो जाएगा, जो आपके सेविंग अकाउंट से लिंक होगा।
- आपको अपने बैंक में हर महीने EMI के अनुसार पर्याप्त बैलेंस रखना होगा।
- अगर आप समय पर EMI नहीं भरते है या आंशिक (Partial) भुगतान करते है तो आपको 500 रुपये का जुर्माना और सर्विस टैक्स देना होगा।
- इस लोन को बुक करने के तुरंब बाद बिलिंग साइकिल में प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है।
- इसमें Partial या closure prepayment की सुविधा नहीं हैं।
- लोन को समय से पहले क्लोज करने पर आपको अपनी मूलधन राशि का 3% चार्ज देना होगा।
- प्रोसेसिंग और प्री-क्लोजर चार्जे के साथ सर्विस टैक्स भी लगता है।
- अगर आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो उसके बाद लोन कैंसल नहीं होगा।
- आपके ब्याज दर की कैलकुलेशन Reducing balance method पर की जाएगी।
- आपके लोन की अवधि और ब्याज दर लोन बुकिंग के समय तय की जाएगी।
- आप किसी भी समय सिर्फ एक बार HDFC Insta Jumbo Loan ले सकते है।
- अगर आप EMI नहीं भरते है तो आपकी लोन अकाउंट सर्विस सस्पेंड हो जाएगी।
- बैंक के पास अधिकार है कि वह कभी भी अपनी Terms and Condition को बदल सकता है।
- यह वह सभी बातें है जिनके बारे में आपको पहले ही पता होना चाहिए।
HDFC Insta Jumbo Loan Customer Care
अगर आपको इंस्टा जंबो लोन से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप उन्हें कस्टमर केयर नंबर (1800 1600 / 1800 2600) पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा आप ईमेल, डाक पोस्ट या ब्रांच पर विजिट करके भी अपनी समस्या को हल करवा सकते है।
चलिए मैं आपको HDFC की ऑफिशियल वेबसाइट के कांटेक्ट पेज का लिंक देता हूँ जहां पर आपको HDFC बैंक से संपंर्क करने के लिए अनेक तरह तरीके मिल जाएंगे।
FAQs – HDFC Jumbo Loan
Q1. एचडीएफसी इंस्टा जंबो लोन क्या है?
उत्तर: यह एक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन है जो बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को पहले से ही देती है। आप कुछ ही मिनटों में यह लोन अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है। यह लोन आपको क्रेडिट लिमिट से ज्यादा मिलता है। और इसकी ब्याज दर भी कम होती है। इसका पुनर्भुगतान आप EMI की मदद 1 से 5 साल में आराम से कर सकते है।
Q2. क्या HDFC Insta Jumbo Loan और HDFC Insta loan अलग है?
उत्तर: यह दोनों लोन लगभग समान है, हालांकि इंस्टा जंबो लोन में क्रेडिट लिमिट ब्लोक नहीं होती है। इसके अलावा इसमें आपको अलग से बिल मिलता है, और इसमें सेविंग अकाउंट के साथ लिंक्ड Auto debit की फेसिलिटी मिलती है।
Q3. एचडीएफसी में जंबो लोन अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
उत्तर: जब आप इंस्टा जंबो लोन लेते है तो बैंक आपको SMS या ईमेल की मदद से जंबो लोन अकाउंट नंबर (AAN) के बारे में बताता है। इसके अलावा अन्य तरीकों से भी AAN का पता लगा सकते है। जैसे कि HDFC Bank Net banking, Mobile App, HDFC Bank Official Website, HDFC Bank Customer Care number, HDFC Bank Branch, और Loan Statement.
Conclusion
अगर आप HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है, और आपको बड़े लोन की जरूरत है तो ऐसे में आप HDFC Jumbo Loan ले सकते है। इसके बारे में मैंने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है। यह एक बहुत लोन है जिससे आप अपनी किसी भी जरूरत को पूरा कर सकते है। और EMI की मदद से हर महीने आराम से पैसे चुका सकते है।
उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको एचडीएफसी जंबो लोन से संबंधित सभी जरूरी जानकारी मिली होगी।