Business Loan
PMEGP Loan Apply Online: सरकार दे रही है लाखों रूपये का लोन, अभी अप्लाई करें
PMEGP Loan Apply Online: क्या आप अपना खुद का एक बिज़नेस शुरू करना चाहते है, लेकिन पर्याप्त बजट नही है, तो चिंता न करें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) आपकी पूरी मदद करेगा। PMEGP के तहत आप 20 लाख से 50 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। आपके बिज़नेस को शुरू करने के लिए सरकार आपको 90 फीसदी रकम देगी। आपको केवल PMEGP Govt Loan के लिए Apply करना है।
पीएमईजीपी योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षैत्रों को दिया जाएगा। कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको केवल 5% से 10% तक के पैसों का जुगाड़ करना होगा। इसके बाद 15% से 35% सरकार आपको सब्सिडी देगी। और बाकी पैसे आपको टर्म लोन के रूप में बैंक देगी।
चलिए मैं आपको बताता हूँ कि PMEGP Govt Loan क्या है, और आप पीएमईजीपी स्कीम का फायदा कैसे उठा सकते है?
PMEGP (प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) क्या है
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है, जिसके तहत बेरोज़गार युवाओं को उनका अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए 10 से 50 लाख रूपये का लोन दिया जाता है। इस लोन में 15 से 35 प्रतिशत सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है, इसलिए यह एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है। पीएसईजीपी योजना दो योजनाओं से मिलकर बनी हैं- प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) और ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (REGP)।
इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षैत्रों के बेरोज़गार लोग प्राप्त कर सकते है। मान लिजिए कि आप एक बिज़नेस शुरू करना चाहते है, जिसके लिए आपको 30 लाख रूपये की जरूरत है। ऐसे में आप PMEGP योजना के तहत 90 फीसदी तक का लोन ले सकते है, और 10 फीसदी पैसे आपको खुद इकट्ठा करने होंगे।
आपके 90 फीसदी लोन में से 15 से 35 फीसदी पैसे सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में मिलते है, और शेष पैसे बैंक आपको टर्म लोन के रूप में देती है, जिसे PMEGP लोन कहते है। सर्विस युनिट के लिए 15 लाख रूपये और मैन्युफैक्चरिंग युनिट के लिए 30 लाख रूपये तक का लोन मिलता है।
प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के उद्देश्य
सरकार ने PMEGP के चार मुख्य उद्देश्य बताए हैं:
- ग्रामीण और शहरी दोनों क्षैत्रों के बेरोजगार युवाओं को नया बिज़नेस शुरू करने या प्रोडक्ट शुरू करने के लिए लोन देना।
- देश के पारंपरिक कारिगरों और बेरोज़गार युवाओं को साथ लाना और स्वरोज़गार के रास्ते बनाना।
- बहुत सारे लोग रोजगार की तलाश में दूसरी जगह जाते हैं, इसलिए इसे रोककर लोगों को स्थायी रोजगार देना।
- ग्रामीण और शहरी रोज़गार में वृद्धि दर को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना।
PMEGP में लोन के प्रकार
PMEGP स्कीम के तहत अगर आप कोई स्व रोजगार शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको दो तरह के लोन मिलेंगे। अगर आप सर्विस सेक्टर में बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो इसके लिए आपको अलग तरह के लोन मिलेंगे। और अगर आप कोई फैक्ट्री लगाना (मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर) चाहते है तो उसके लिए आपको अलग तरह के लोन मिलेंगे।
सर्विस सेक्टर से जुड़े बिज़नेस के लिए आप 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए आप 30 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।
PMEGP Govt Loan के लिए ब्याज दरें
पीएमईजीपी योजना के तहत मिलने वाले लोन के लिए हर बैंक / लोन संस्थान में अलग-अलग ब्याज दर और सब्सिडी हो सकती है। लोन की ब्याज दरें आवेदक की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, भुगतान क्षमता, बिज़नेस का कार्यकाल, और कुल प्रोजक्ट बजट पर निर्भर करती है।
ध्यान दे कि PMEGP स्किम के तहत SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंक, और साथ ही अन्य निजी और सार्वजनिक क्षैत्र की लोन संस्थाएं लोन देती है। इन सभी में ब्याज दरें और सब्सिडी अलग-अलग होती है।
PMEGP Govt Loan के लिए योग्यता शर्तें
PMEGP योजना सभी भारतीय युवाओं के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षैत्र के युवा आवेदन कर सकते है। बशर्ते आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, और कम से कम 8वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके आपके पास कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
ध्यान दे कि इस लोन का लाभ उठाने के लिए कोई आय सीमा नही है। कोई भी व्यक्ति अपना नया बिज़नेस शुरु करने के लिए PMEGP से लोन ले सकता है। लेकिन अगर आपके किसी भी व्यवसाय के लिए अन्य योजना के तहत सब्सिडी मिली है, तो आपको इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
PMEGP Govt Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
PMEGP स्किम में लोन आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं:
- पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन फॉर्म
- बिज़नेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- आवेदक का पहचान पत्र व निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का पैन कार्ड, आधार कार्ड और 8वीं कक्षा की मार्कसिट
- यदि आवश्यक हो तो स्पेशन कैटेगरी का सर्टिफिकेट
- उद्यमी विकास कार्यक्रम (EDP) प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट
- SC / ST / OBC / अल्पसंख्यक / पूर्व- सैनिक / पीएचसी का सर्टिफिकेट
- अगर हो तो एकेडमिक और टेक्निकल कोर्स का सर्टिफिकेट
इन डॉक्यूमेंट के अलावा बैंक या लोन संस्थान द्वारा अन्य डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते है।
PMEGP के तहत संभावित बिज़नेस प्रोजेक्ट
पीएमईजीपी के तहत निम्नलिखित तरह के बिज़नेस प्रोजक्ट के लिए लोन लिया जा सकता है।
- डेयरी और दूध उत्पाद का प्रोजेक्ट
- एग्रो बेस्ड फूड प्रोसेसिंग का प्रोजेक्ट
- फॉरेस्ट इंडस्ट्री का प्रोजेक्ट
- कचरा प्रबंधन का प्रोजेक्ट
- स्मॉल बिज़नेस मॉडल का प्रोजेक्ट
- कपड़ा और परिधान का प्रोजेक्ट
- सीमेंट और संबद्ध उत्पाद का प्रोजेक्ट
- फूड प्रोसोसिंग इंडस्ट्री का प्रोजेक्ट
- कागज और संबंधित उत्पाद का प्रोजेक्ट
- इलेक्ट्रॉनिक और विद्युत उपकरण का प्रोजेक्ट
- हॉर्टीकल्चर- ऑर्गेनिक फार्मिंग का प्रोजेक्ट
- केमिकल/ पॉलिमर & मिनरल्स का प्रोजेक्ट
- सर्विस सेक्टर इंडस्ट्री का प्रोजेक्ट
- प्लास्टिक और संबंधित सेवाएं का प्रोजेक्ट
- कोल्ड स्टोरेज एंड कोल्ड चेन सॉल्यूशन का प्रोजेक्ट
PMEGP Loan Apply Online करने का तरीका
पीएमईजीपी के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। मैं आपको ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका बताता हूं, जो निम्नलिखित हैं।
- सबसे पहले PMEGP की Official Website पर जाएं।
- इसके बाद आपको PMEGP Online Application Registration पर जाना है।
- अब आपको दिशानर्देशों का पालन करते हुए एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको कुछ जानकारी देनी होगी।
- सभी जानकारी देने के बाद “Save Applicant Data” पर क्लिक करें।
- फोर्म को Final Submit करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने पड़ेंगे।
- आपकी एप्लीकेशन जमा होने के बाद, आपकी आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल पर भेज दिए जाएंगे।
आप ऑफलाइन भी PMEGP लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको योग्य बैंक या लोन संस्थान के पास जाना होगा। और आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ अपना फोर्म जमा करना होगा। इसके बाद बैंक ज़रूरी सभी औपचारिकाताओं को पूरा करके आपके फॉर्म को जमा कर देगी।
ध्यान दे कि आप kviconline.gov.in/pmegp वेब पेज पर जाकर अपनी एप्लीकेशन का स्टेट्स देख सकते है। आप इस पेज पर लॉगिन करके देख सकते है कि आपकी एप्लीकेशन Approve हुई है या नही।
PMEGP लोन के तहत सब्सिडी और फंडिंग
PMEGP स्कीम के तहत आवेदक को सरकारी की तरफ से 15 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है। मतलब आवेदक को लोन का 15 से 35 प्रतिशत तक का भुगतान नही करना पड़ेगा।
शहरी क्षैत्रों में सामान्य वर्ग के लिए सब्सिडी की दर 15% और ग्रामीण क्षैत्रों में 25% होगी। इसके अलावा स्पेशल कैटेगरी के लोगों के लिए शहरों में सब्सिडी रेट 25% और ग्रामीण क्षैत्रों में 35% तक होगी।
सामान्य वर्ग यानी जनरल कैटेगरी के आवेदक को 10% , और SC/ ST/ OBC, अल्पसंख्यक, महिला, पूर्व-रक्षा कर्मचारी, शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति या अन्य स्पेशल कैटेगरी के आवेदक को 5% राशि का योगदान करना होगा। इसके अलावा लोन की शेष राशि बैंक / लोन संस्थान टर्म लोन के रूप में देगी।
इसे भी जरुर पढें:
FAQs – PMEGP Loan Apply Online
Q1. पीएमईजीपी में सब्सिडी कितनी मिलती है?
उत्तर: प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत लाभार्थी को कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट पर 15% से 35% तक की सब्सिडी मलिती है।
Q2. पीएमईजीपी के अंतर्गत कौनसे बिज़नेस आते हैं?
उत्तर: पीएमईजीपी के अंतर्गत अनेक तरह के बिज़नेस प्रोजेक्ट को लिस्ट किया गया है, जिसके लिए आप लोन ले सकते है। आप इन प्रोजेक्ट की लिस्ट PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है।
Q3. क्या PMEGP बिज़नेस लोन के लिए कोलैटरल/सिक्योरिटी की ज़ररूत हैं?
उत्तर: नहीं, PMEGP के तहत 10 लाख रूपये तक का लोन लेने पर कोई कोलैटरल या सिक्योरिटी की ज़रूरत नही होती है। हालांकि इससे ज्यादा लोन लेने पर कोलैटरल या सिक्योरिटी की ज़रुरत पड़ सकती है।
Q4. PMEGP से लोन कितने समय में मिलता है?
उत्तर: PMEGP के तहत लोन लेना थोड़ा लंबा प्रोसेस है। लगभग 16 दिनों के ट्रेनिंग प्रोग्राम के पूरा होने के बाद लगभग 2 महीने के अंदर लोन राशि प्रदान की जाती है।
Q5. PIB Fact Check क्या है?
उत्तर: पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है, और उनका खंडन करती है। यह सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आती है।
Conclusion – PMEGP Loan Apply Online
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) भारतीय सरकार का एक काफी कारगर कार्यक्रम है। क्योंकि इस स्कीम की मदद से देश में युवाओं को स्वरोज़गार दिया जा सकता है। इस योजना के तहत पात्र युवा, किसान और छोटे कारोबारी मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन समेत कई तरह के लोगों को लाभ मिल रहा है।
अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो इस स्कीम के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको अब तक समझ आ गया होगा कि PMEGP Govt Loan क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें?